*नजूल की जमीन अवैध निर्माण पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर नजूल की जमीन अवैध निर्माण पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर आप बताते चलें कि गोंडा शहर के सिविल लाइन कचहरी रेलवे स्टेशन रोड स्थित एन एन सी कार्यालय के बगल तीन एकड़ नजूल की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर किया गया था निर्माण जो आज जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर बोर्ड लगाकर पेंटर से लिखा गया कि यह नजूल जमीन कि संपत्ति है उसी जमीन को चौतरफा बाउंड्री वाल कर दिया गया था जब निर्माण हो रहा था तब प्रशासन आंख बंद किए हुए था आज प्रशासन जागा नगरपालिका की टीम व राजस्व विभाग की टीम के साथ भारी पुलिस बल के मौजूदगी में बुलडोजर लगाकर ढाया गया वही मीडिया से बात करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी जय नाथ यादव ने बताया कि कलेक्ट्रेट से सौ मीटर दायरे में नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा तोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। 3 एकड़ जमीन को प्रशासन ने अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया है।मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, नगर पालिका ईओ संजय मिश्र ,नगर कोतवाल राकेश सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। कलेक्ट्रेट के पास नजूल जमीन पर कब्जे पर प्रशासन पहले तो मौन रहा जब शासन से सख्ती से हुयी तब गोंडा प्रशासन सक्रिय हुआ।
विजुअल
*मुख्य राजस्व अधिकारी जय नाथ यादव की बाइट*