इटियाथोक क्षेत्र में चोरो का तांडव शुरु गनवरिया गांव मे एक घर को बनाया निशाना

इटियाथोक क्षेत्र में चोरो का तांडव शुरु गनवरिया गांव मे एक घर को बनाया निशाना

ऱजीत तिवारी

गोंडा हम बात कर रहे हैं इटियाथोक थाना क्षेत्र का जहां चोरों का तांडव थमने का नाम नही ले रहा है लगातार हो रही चोरियों से लोग सहमे हुए हैं जैसे यह लग रहा रहा कि इन चोंरो को यहां की पुलिस से तनिक भर भी खौफ नही हैं थाना क्षेत्र स्थित गनवरिया गांव मे शीतला प्रसाद के घर को चोरो ने निशाना बनाया गृह स्वामी के मुताविक बीती रात चोंरो ने उसके घर मे रखे जेवरात व कपड़े चुरा ले गये सुबह आंख खुली तो घर मे रखे अन्य और सामान इधर उधर विखरे हुए पड़े थे वहीं जब उक्त सम्बन्ध मे थाना इटियाथोक से बात करनी चाही तो सम्पर्क साधा नही जा सका

Related posts

Leave a Comment