ग्राम पंचायत भदौरा के जिला सीधी मध्य प्रदेश 12वीं नहर वर्कर बांध से जो निकली गुजरी है उनके पब्लिक के खेत तक नहीं पहुंच पाया है रोड बनवाया गया नहर को हटवा दिया गया एसडीएम तहसीलदार क्योंकि द्वारा बनवाई गई पंचायत द्वारा रोड आज दिनांक तक पब्लिक के खेत के पास पानी नहीं पहुंच पा रहा है नहर को भटवा दिया गया श्याम लाल प्रजापति की आई बयान सामने उनका कहना है कि जल्द से जल्द है बनवाया जाए खेतों तक पानी पहुंचाया जाए आज दिनांक तक खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता उन्होंने कलेक्टर साहब से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द पानी का पहुंचाने का अनुरोध किया जाए
ग्राम पंचायत भदौरा
![](https://indiaxpressnews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221016-WA0025-2.jpg)