वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण
बस्ती, जिले में जरूरतमंदों और असहायों को
भीषण ठंड से बचाने के लिये समाजसेवी उमाशंकर पटवा
ने बड़े पैमाने पर कम्बल का किया वितरण वाहनों में कम्बल भरकर अपने सहयोगियों के
साथ निकले, जहां भी लोग ठंड से कांपते, ठिठुरते दिखे
उन्हें अपने हाथों कम्बल ओढ़ाकर आर्शीवाद लिया
उमाशंकर पटवा ने कहा प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम होता है।
भीषण ठंड से लोगों को बचाने के लिये प्रशासन अपने स्तर
से प्रयास करता है किन्तु सक्षम लोगों को आगे आकर
गरीबों, असहायों की मदद करनी चाहिये । बस्ती शहर के
कटेश्वरपार्क, स्टेशन रोड, नारंग रोड, कुसम्हा, मुण्डेरवां,
अहरा, बूंदी, भिटहवा, बेलहरा, बेलघाट, पतिला बभनान, एकटेकवा, दुबौला ,बैदोलिया,बरहपुर,चनई पुर बंदरखाला भीटा सहित
अन्य स्थानों पर कम्बल का वितरण किया। इस दौरान
हजारो कम्बल वितरित किए गए
वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर पटवा के साथ
समाजसेवी कृपाशंकर पटवा, , जयस पटवा,आलोक पटवा राधेश्याम देवबांसी पटवा
आलोक पटवा प्रिंसिपल राजकुमार पटेल, राधेश्याम कसौधन, मोहम्मद हसन
श्री राम चौधरी, संजय त्रिपाठी, रामगोपाल कसौधन , विजय बहादुर चौधरी, राजेश अग्रहरी, संदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे