वर्ष 2023 के प्रथम माह में राशन वितरण की डेट जारी 6जनवरी 2023 से 16जनवरी 2023।
लखीमपुर खीरी
राशन वितरण माह नवम्बर, 2022 के सापेक्ष अनुमन्य खाद्यान्न का वितरण माह जनवरी 2023में दिनांक 06.01.2023से 16.01.2023 के मध्य राशन वितरण होगा , जिसमे अंत्योदय व पात्र गृहस्थी योजना राशनकार्ड पर अनुमन्य मात्रा में निम्नवत् वितरण कराने की व्यवस्था लागू की जाती है : अन्त्योदय अन्न योजना के राशनकार्डो पर 14 किलो गेहूँ 21 किलो चावल व पात्र ग्रहस्थी कार्डो पर प्रति यूनिट 02 किलो गेहूँ 03 किलो चावल निशुल्क वितरण होना है। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि। राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा वन नेशन वन राशनकार्ड के अन्तर्गत अनुमन्य रहेगी। वितरण की अन्तिम तिथि दिनाँक 16.01.2023 होगी , जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ . टी . पी . वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न होगा। जो की कार्ड धारको को निशुल्क प्रदान किया जायेगा जिसका पर्याप्त प्रचार – प्रसार सुनिश्चित किया जाये ताकि कोई भ्रम की स्थिति न रहे इस हेतु उचित दर दुकानों पर भी अनिवार्य रूप से खाद्यान्न वितरण की सूचना का प्रदर्शन किया जायेगा । उचित दर दुकान के अन्दर एवं बाहर उक्त सूचना का प्रदर्शन कम से कम 03 स्थानों पर किया जायेगा अगर फिर भी किसी कार्ड धारक को निशुल्क राशन प्राप्त करने में कोई समस्या होती है। तो वह उपस्थिति नोडल अधिकारी,सम्बन्धित पूर्ति निरीछक, उपजिलाधिकारी को तत्काल सुचना दे। जिससे समय रहते समस्या का निराकरण किया जा सके|