इस वक्त की बड़ी खबर

जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता

 

 

इस वक्त की बड़ी खबर

 

 

लखीमपुर खीरी मैलानी

 

रेल्वे कालोनी मे पानी की किल्लत के महिलाओं ने जताया आई ओ डब्लू कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन मीडिया के कैमरे से बचे रेलवे के अधिकार मीडिया और रेलवे के अधिकारी के बीच में हुई नोकझों कैमरे के सामने से बच रहे हैं रेलवे के अधिकारी तस्वीरें झूठ नहीं बोला करती है पूरा मामला इन वीडियो से समझ में आएगा जब महिलाएं रेलवे अधिकारी के खिलाफ आरोप लगा रही हैं अब देखना होगा रेलवे अधिकारी क्या पानी दे पाते हैं यह दूसरा कदम महिलाओं को उड़ने के लिए तैयार है क्या

 

 

मैलानी लखीमपुर खीरी

 

मैलानी की रेल्वे स्कूल के पीछे बंद कुआ के निकट बनी कालोनी मे रेल्वे कर्मियों के घरों मे पानी कम समय व दूषित पानी मिलने से रेल्वे कालोनी की तमाम संख्या मे मौजूद महिलाओं ने आई ओ डब्लू कार्यालय पर पहुच कर नारे बाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया जिसमे रेल्वे अधिकारियों व कर्मचारियों ने बताया कि इस समय एक मोटर खराब है तथा कही कही पाइप लाइन भी खराब होने के कारण पानी समय व पर्याप्त मात्रा मे नही मिल पा रहा वही महिलाओं ने रेल्वे कर्मियों से अभद्रता से बात करने का भी आरोप लगाया वही महिलाओं की है माग कि हम लोगों को चौबीस घंटे पानी मिलना चाहिए परन्तु रेल्वे कर्मियों ने बताया कि पानी सुबह साढे पांच बजे से आठ बजे तक दिन मे बारह बजे से दो बजे तक तथा शाम छह बजे से रात्रि आठ बजे तक पानी दिया जाएगा विधुत सेक्सन इन्जीनियर जगजीवन लाल गुप्ता ने बताया कि कुल चार मोटर लगी हुई है जिसमे से एक खराब है जिसे शीघ्र ही ठीक किया जाएगा वही ए एन ई लाल बहादुर ने बताया कि मोटर खराब होने के कारण पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही तथा तब तक के कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाएगी जिससे इन लोगों को पानी मिल सके इसी बीच ए एन लाल बहादुर से मीडिया कर्मियों की तीखी नोक झोंक भी हुई तथा आक्रोशित महिलाओं को समझाबुझाकर मामला शान्त कराया गया महिलाओं मे पूजा , पूजा मिश्रा अरमिन्दर कौर यासमीन सहित तमाम महिलाए व बच्चे मौजूद रहै

 

वाइट = जगजीवन लाल गुप्ता विधुत सेक्सन इन्जीनियर

वाइट = रेल्वे कर्मचारी

वाइट महिला अरमिन्दर कौर

Related posts

Leave a Comment