नगर निगम लखनऊ जोन 3 की लापरवाही जलभराव के कारण आने जाने वालों को बड़ी दिक्कत का सामना मौत मिट्टी निकलने में बहुत ही दिक्कत और नगर निगम कानों में तेल डाल कर आराम से सोया हुआ एक तरफ बड़े-बड़े वादे अच्छी सड़क गड्ढा मुक्त और एक तरफ सच्चाई आपके सामने है यह कहीं दूर गांव का नहीं बब्बू वाली गली डालीगंज का एरिया है यह सड़क खतरा और डालीगंज को जोड़ती है कई वर्षों से उसका या हाल है लगातार कई बार इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक क्षेत्रीय नेता नगर निगम के अधिकारी की जा चुकी है कि यहां पर पुलिया का निर्माण बहुत जरूरी है पुलिया के निर्माण से जलभराव खत्म हो सकता है नाले में पतला पाई पड़ा है जिससे फस जाने के कारण पानी ओवरफ्लो हो जाता है और गंदा पानी रोड पर आता है आधे फीट से ज्यादा पानी रोड पर रहता है जिससे स्कूली बच्चों को बुजुर्गों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है मुझसे जो हो सका मैंने किया अब आपकी बारी है इसको शेयर करिए अधिक से अधिख जिससे नगर आयुक्त और महापौर मुख्यमंत्री तक पहुँचे जल्द से जल्द कार्य शुरू हो
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल,,,,,,, ब्यूरो चीफ नबी अहमद