सोन लिफ्ट का चल रहा एक पम्प
सिचाई के लिए किसान परेशान
केकराही
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
मुख्य नाहर घाघर मेंसोन लिफ्ट का मात्र एक पंप खोले जाने से किसानों की रवि की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है जिससे किसान परेशान है।क्षेत्रीय किसानों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए धंधरौल बांध खोलने अथवा सभी सोन लिफ्ट का पम्प खोलने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य नहर घाघर में किसानों के रवि की फसलों की सिंचाई हेतु सोन लिफ्ट का मात्र एक ही पंप चलाया जा रहा है जिससे किसानों की सिचाई नही हो पा रही है सिचाई को लेकर किसान परेशान है । सहायक अभियंता रविंद्र कुमार सामंत ने बताया कि डिमांड के अनुसार सोन लिफ्ट को बीते 25 दिसंबर को ही दो पंप चलाया गया था । परंतु कुछ घंटे चलने के बाद ही ट्रांसफार्मर जलने से कारण दो पंप नहीं चल पा रहा था जिससे एक पंप बंद कर दिया गया मात्र एक ही पंप चल रहा है।क्षेत्रीय किसान यादवेंद्र प्रताप राव,ब्रह्मानन्द सिंह, मनोज कुमार सिंह,रणजीत सिंह मौर्य, व भारतीय किसान संघ के काशी प्रान्त के महामंत्री रामजी सिंह सहितअन्य लोगो ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सभी पम्प चलाने या धंधरौल बांध को खोलने की मांग की है ।