खबर गोंडा से
*उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने सीटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता को 4 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर सौंपा ज्ञापन*
प्रदेश के समस्त जनपदों की भांति जनपद गोंडा मे शिक्षामित्रों ने सम्मान बचाओ अभियान के तहत जिला पंचायत टीन शेड में एकत्रित होकर जनसभा किए।जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष रामलाल साहू वह संचालन परसपुर अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी गोण्डा के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार , मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सहित बेसिक शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व महानिदेशक लखनऊ को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा ।
1,सभी शिक्षामित्रों को शिक्षक के पदो पर समायोजित किया जाए। 2,जब तक समायोजन न हो तब तक के लिए 12 माह 62 वर्ष सम्मानजनक वेतन दिया जाय।
3 नियमावली में संशोधित करते हुए शिक्षक के पद पर सभी शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जाए । 4 नई शिक्षा नीति मे शिक्षा मित्रों को सम्मिलित करते हुए भविष्य सुरक्षित किया जाए । शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला जी जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा जी जिला महामंत्री शिव मूर्ति पांडे जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह उपाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा जी जिला मंत्री अभिमन्यु प्रसाद मिश्रा जी संगठन मंत्री तेजेंद्र कुमार शुक्ला रुपईडीह ब्लॉक अध्यक्ष तिलकराम वर्मा वजीरगंज से राजकुमार छपिया से वशिष्ठ पांडे कर्नलगंज से मनुआ तिवारी हलधर मऊ से राजकुमार शुक्ला उर्फ मार्शल बभनजोत से मनोज कुमार नवाबगंज से घनश्याम तिवारी इटियाथोक से नकछेद सोनकर मुजेहना से अशोक तिवारी तरबगंज से दीपचंद मिश्रा तरबगंज से रामनारायण शर्मा मनकापुर से महेंद्र विक्रम कुशवाहा बेलसर से राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू झंझरी से शिव शंकर कोषाध्यक्ष नगर क्षेत्र से अध्यक्ष फिरोज अहमद पंडरी कृपाल से हनुमंत तिवारी कटरा बाजार से श्रवण कुमार शुक्ला रुपईडीह से राम नारायण यादव मुजेहना से रामभाल तिवारी आदि