कल दिनांक 02/01/23 को युवा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के गठन में हमारे सभी युवा साथी,मित्र, बंधु, बहन,एवं वरिष्ठ जन आप सभी युवा भाइयों ने अपना कीमती समय देकर यह सिद्ध कर दिया की हम सभी युवा ,वायु की तरह उड़ने वाले हैं ।युवा शक्ति बहुत बड़ी शक्ति है जो गांव से लेकर देश तक की उन्नति की सीढ़ी है ,युवाओं की जितना गुणगान करें उतना ही कम है क्योंकि आप सभी ने कल जो उपस्थिती दर्ज कराई सराहनीय है इतनी कड़कती ठंडी में आप लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया । पार्टी के वरिष्ट जन जिला युवा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू भैया,आपके ग्रुप के वरिष्ट युवा भाई, श्रीमती कमलेश सिंह जी,श्रीमती श्यामवती सिंह जी ,श्रीमती सावित्री जी, हंसलाल यादव जी, उदितनारायण साहू जी, बिरेंद्र मिश्रा जी,तिलकराज सिंह जी, आप सभी का युवाओं को आगे बढ़ाने का योगदान ऐसे ही बना रहा तो हमारे युवा साथी धौहनी विधान सभा का नाम रोशन करने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद,
आप सभी का मैं आभारी हूं
नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपका सहयोगी
भास्कर साहू
अध्यक्ष युवा ब्लाक कांग्रेस कमेटी
कुसमी।