*गणेशी प्रसाद पब्लिक स्कूल पिपरा पदुम में बच्चों द्वारा रँगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ*
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर नव वर्ष के उपलक्ष में झंझरी ब्लॉक के ग्राम सभा पिपरा पदुम गांव में गणेशी प्रसाद पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया आपको बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष नए साल 2023 आज स्कूल के प्रांगण में स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर के सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ स्कूल के पढ़ने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों दीपक, अमन, अमित, विनय, प्रियांशी, दिव्यांश, साधना आंचल, अंशु, डॉली, अंजलि, महक, पारुल, रोशनी सिंह, साहिबा, मंच पर प्रस्तुति की बच्चों को स्कूल के तरफ से पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित वही शीतलहर ठंडी में बच्चों में काफी उत्साह देखा गया स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव मोहन सिंह शिक्षक सुरेश यादव शिक्षिका मधु पांडे पूजा मिश्रा ममता रावत तन्नू कुमार बच्चों के माता-पिता अभिभावक रहे मौजूद।
विजुअल
*प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद पासवान की बाइट*