. हारा हूं बाबा मेरा हाथ पकड़ लो ना… लो आ गया श्याम मैं शरण तेरी…. बाबा श्याम के दरबार में केक काटकर मनाया गया नववर्ष

. हारा हूं बाबा मेरा हाथ पकड़ लो ना… लो आ गया श्याम मैं शरण तेरी…. बाबा श्याम के दरबार में केक काटकर मनाया गया नववर्ष

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरोचीफ गोण्डा

गोंडा।शहर के आवास विकास कालोनी जैन मंदिर में नव वर्ष के उपलक्ष में बाबा श्याम का कीर्तन का आयोजन किया गया भजन की शुरुआत गायक राकेश गोस्वामी ने गणेश वंदना से किया उसके बाद गायक कुमार आदर्श ने ,” मन की बात आ सांवरिया से…. हारे के सहारे आजा…आदि भजनों की हाजिरी लगाई फिर भजन गायक पंकज निगम ने बाबा श्याम और बालाजी के दरबार में भजनों की प्रस्तुति दी उन्होंने गाया ” सारी दुनिया भिखारी बनकर खड़ी बाबा श्याम की अदालत सबसे बड़ी …..
हारा हूं बाबा मेरा हाथ पकड़ लो न….खाटू जी में मेरा मकान होना चाहिए राधे की हवेली जैसा होना चाहिए .. उसके बाद भजन गायिका दीपिका मिश्रा ने गाया ” लो आ गया श्याम मैं शरण तेरी …साथी हमारा कौन बनेगा तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा .. उसके बाद तनुश्री ने गाया मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊं ….मेरा आपकी कृपा सब काम हो रहा है ..बनवारी तेरी यारी ने दिवाना बना दिया हमें ..आदि भजनों की प्रस्तुति दी भजन के दौरान बाबा खाटू श्याम के दरबार में नव वर्ष पर केक काटा गया भक्तों ने बाबा श्याम से नए साल पर अच्छे कामना की अरदास लगाया। दरबार में जनपद के झिलाही बाजार, मनकापुर, दुर्जनपुर घाट, करनैलगंज, इटियाथोक आदि कई कस्बों से श्याम भक्त शामिल हुए । भजन समाप्ति के बाद आरती हुई उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ ।इस दौरान दीन दयाल जैन, मोहित जैन, रोहित जैन,सौरभ जैन, प्रेम गोयल, अमित अग्रवाल,सोनू मित्तल, शिवम कसौधन ,नितीश कसौधन,नान बाबू गुप्ता,राज कुमार गुप्ता, प्रेम कसौधन ,सभासद शंशाक श्रीवास्तव, संदीप पाण्डेय,विशाल,मीना जैन ,स्वाती जैन, शिल्पी जैन,, निधि जैन सहित सैकड़ों श्याम प्रेमी मौजूद रहे। .

Related posts

Leave a Comment