नव वर्ष की पूर्व रात्रि के लिए पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट, रात्रि गश्त बढ़ाई
बहसूमा। नए साल को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है शराब ठेका और ढाबों पर शराब पीने वालों की निगरानी की जा रही है।बता दें कि एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आदेश दिए हैं कि नए साल पर किसी भी सूरत में सड़कों पर हुड़दंग नहीं होना चाहिए इसके बाद थानेदारों ने अपने अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दि है। बहसूमा पुलिस ने थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पैदल गस्त कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और सड़क किनारे शराब पीने वालों को जमकर फटकार लगाई। ढाबों पर शराब पिलाने वालों को भी चेतावनी दी। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने ढाबा संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वह किसी भी हाल में शराब का सेवन ढाबों पर ना करने दें। चेतावनी दी है कि यदि किसी भी होटल, ढाबों पर गाइडलाइन का उल्लंघन मिला तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।