गोला गोकरण नाथ

गोला गोकरण नाथ
भारतीय जैन समाज दिल्ली द्वारा समाज कल्याण अभियान के अंतर्गत गुरु सुदर्शन जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में नए वर्ष 2023 में आगामी 14 – 15 जनवरी को निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है जिसमें अमेरिका के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा कटे फटे होंठ ,पलकों के विकृति ,कानों का टेढ़ापन ,चेहरे के दाग ,नाक- कान की बाहरी विकृत आदि की निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी l
उक्त जानकारी नगर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार पटवारी ने देते हुए बताया कि दिल्ली का भारतीय जैन संगठन पिछले 30 वर्षों से वर्ष 1991 से प्रतिवर्ष निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन करता आ रहा है जिसमें अमेरिकी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन करती है ll
भारतीय जैन संगठन नई दिल्ली संस्था के विजय जैन ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा अभी तक 270000 से ज्यादा इस प्रकार के ऑपरेशन हो चुके हैं जिसे निशुल्क ऑपरेशन करवाना है वह रोगी का नाम पता मोबाइल नंबर और रोग के स्थान की फोटो समेत रजिस्ट्रेशन इस नंबर 9024333222 पर तत्काल करवा लें l
नई दिल्ली निवासी विजय जैन ने बताया यह सर्जरी एन के एस हॉस्पिटल गुलाबी बाग निकट शास्त्री नगर और प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के समीप स्थित एनकेएस हॉस्पिटल में होगी l
महेश कुमार पटवारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन और जांच के लिए 14 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक उक्त हॉस्पिटल में पहुंचना अनिवार्य है और जांच के लिए खाली पेट आना अति आवश्यक है लेकिन नई दिल्ली जाने से पहले मरीज फोन पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें l

महेश कुमार पटवारी
गोला गोकर्णनाथ
लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
98899 73217

Related posts

Leave a Comment