*जनपद लखीमपुर खीरी के धौराहरा कोतवाली में चोरों के हौसले बुलंद*
ताजा मामला ग्राम सभा सेमरी उदयपुर के पत्रकार सुशील जायसवाल के साथ बदमाशों ने किया लूट,,,, पीड़ित पत्रकार ने इसकी सूचना 112 पर वह नजदीकी पुलिस चौकी रमिया बहडे पर दिया था पत्रकार ने इसकी सूचना *थाना धौरहरा प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय को भी प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी*। *लेकिन प्रभारी निरीक्षक भी चोरों के आगे दिखे नतमस्तक जबसे प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने थाना धौराहरा की कमान संभाली एक भी चोरी का ना कर पाए खुलासा**प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय पर उठ रहे जनता में सवाल
*2* *चोरों पर धौराहरा पुलिस मेहरबान*जब आप बीती पीड़ित ने धौराहरा प्रभारी निरीक्षक को बताई तो पीड़ित को ही प्रभारी निरीक्षक धौराहरा ने फर्जी मुकदमे में फंसा देने की दे डाली धमकी*
*ऐसा ही मामला परौरी गांव के गरीब व्यक्ति की तीन भैंस खोल ले गए चोर चोरों ने मांगी फिरौती पीड़ित ने फिरौती देने के बाद भी चोरों ने नहीं दिया भाई से प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया था लेकिन प्रभारी निरीक्षक धौराहरा विवेक उपाध्याय सूत्रों की जानकारी से गुलाबी नोटों के आगे फिर दिखे नतमस्तक*