पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गयी
सुनी गई प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात
कर्नलगंज, गोण्डा। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य मे रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सुशासन दिवस के रूप में जयंती मनाई।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को भाजपा नेताओं ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया,साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात भी सुनी।भाजपा द्वारा कई वार्डों में कार्यक्रम आयोजित करते पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी क़ो नमन किया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज एवं मलिन बस्तियों में फल वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री संदीप सिंह, नगर मण्डल अध्यक्ष आशीष सोनी,निकाय संयोजक आशीष गिरि, भोले सिंह, श्रीराम सोनी, लक्ष्मीचंद खेतान, बृजेश शर्मा,चन्द्र कुमार शर्मा,विशाल गुप्ता, बृजेश जायसवाल, लल्ला गोस्वामी, किशन गोस्वामी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी के साथ ही नगर के आदि शक्ति भवानी मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का फोटो रखकर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामजीलाल मोदनवाल के नेतृत्व मे उनके तमाम समर्थकों ने केक काटकर अटल जी की जयंती मनाई तथा अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर सरदार जोगिंदर सिंह जानी, चंद्रशेखर गोस्वामी,पवन मोदनवाल, गोमती प्रसाद पटवा,भोले सिंह,अप्पू मोदनवाल, सचिन गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं सनराइज किड्स कान्वेंट विद्यालय मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। अटल जी के चित्र पर भाजपा नेता व पदाधिकारियों ने माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें नमन किया।इसके पश्चात संगोष्ठी के साथ जीवन परिचय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेश शर्मा व संचालन चंद्र प्रकाश शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में अनेकों वक्ताओं ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला तथा देश हित में दोनों महापुरुषों द्वारा दिए गए योगदान को याद किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, अमित सिंघानिया, अशोक सिंह, मोहित पाण्डेय,लक्ष्मीचंद खेतान,कन्हैया लाल वर्मा, नीरज वैश्य, अर्चित पाण्डेय, बृजेश जायससवाल, राहुल सिंह, अन्नू बाबा,आशीष गिरी,भूपेंद्र सिंह सलूजा, कौतुक गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।