रेलवे ट्रैक पर महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद
गोण्डा। रविवार को थाना इटियाथोक क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में एक महिला का शव बरामद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना थाना इटियाथोक अंतर्गत नए गांव पारासराय के पास से जुड़ी है। रविवार को यहां रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।