*योग नुक्कड़ सभा लगाकर प्रभावित किए अपरिचितों को- योगाचार्य मेन प्रजापति*
ओम फिटनेस योगा गोरखपुर योग आयुर्वेद नारी शशक्तिकरण अभियान को लेकर गोरखपुर में प्रातः काल महन्त दिग्विजयनाथ पार्क व बल्लभ पन्त पार्क में निशुल्क निस्वार्थ सेवा भाव सैकड़ों से अधिक पुरुष महिला को योग सिखा कर उनके जीवन में स्वास्थ्य लाने का कार्य कर रहे हैं जिसमें आज विशेष रूप से संध्या में नौकायन केंद्र गोरखपुर नौका बिहार में योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति योग नुक्कड़ सभा लगाकर सभी अपरिचितों को प्रभावित किए।
जिसमें 100 से अधिक महिला व पुरुष भाग लिए तथा उनके द्वारा किए गए विभिन्न योग की गतिविधियों को सराहना की तत्पश्चात नुक्कड़ सभा में सम्मिलित सभी सम्मानित नागरिक अपने घरों से फल फूल मिष्ठान लाकर सभी आपस में एक दूसरे के साथ प्रसाद के रूप में सेवन कर मनोरंजन किये और केक कॉटन के साथ मधुर संगीत कार्यक्रम भी सभी महिलाओं ने मिलकर किया। पुनः इसके बाद सभी नौकायन पर उपस्थित लोगों को योग सन्देश पर्चा देकर ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में हाटा से गोरखपुर न्यूरो क्लिनिक के डॉक्टर कुंवर गोरखपुरी, विश्वविद्यालय पत्रकारिता के छात्र प्रदीप यादव, योग आयुर्वेद नारी शशक्तिकरण अभियान की जिला सचिव गीतांजलि चौरसिया, प्रेरक वक्ता सिमरन,डीएलडब्ल्यू कैम्पस बनारस से सरोज देवी, उत्तराखंड से नीलम जी, इन्दु देवी, तारा दुबे, हृदया दुबे, सोभा पांडेय, कंचन पांडेय, ज्योति, पूजा, सिमा, निधि, वंदना, मधु, रानी देवी, किरण देवी, नीलू देवी,रागनी, सुनीता देवी, विनोद, कृष्णा, व्यास, अनिरुद्ध ,सुमित जी, इत्यादि सभी समीलित होकर मनोरंजन किये।