पल्सर बाइक सहित पांच लाख रूपये कीमत की हेरोइन के साथ
तस्कर गिरफ्तार
कर्मा थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
जयप्रकाश वर्मा
कर्मा ,सोनभद्र !
पुलिस अधीक्षक द्वारा नशा से संबंधित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी घोरावल संजीव कटियार के निकट पर्यवेक्षण में कर्मा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना करमा पुलिस द्वारा दिनांक 24.12.2022 को ग्राम सहदेईया बैडांड़ के पास अभियुक्त चन्द्रभूषण यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम जोगिनी थाना करमा जनपद सोनभद्र को 40 ग्राम नाजायज हेरोईन मय 01 बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाईकिल से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है ! बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-172/22 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त चन्द्रभूषण उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत किये जाने हेतु न्यायालय रवाना रवाना किया गया। बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई गयी है !गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजेश सिंह ,उप निरीक्षक देवी शंकर यादव ,हे का बृजेश यादव ,हेड कांस्टेबल रंगीले यादव ,हेड कांस्टेबल हसनैन अहमद शामिल रहे !