, *बिग ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
*छप्पर में आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख*
बहराइच। जरवलरोड थाना क्षेत्र के गांव रुदाईन लाला पुरवा में शुक्रवार को समय 4:00 बजे आग लग जाने अर्जुन पुत्र राजेंद्र का घर जलकर राख हो गया। पूरा घर मिट्टी की दीवार व फूस के छप्पर से बना था। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। जब तक ग्रामीण एकत्रित हो पाते, तबतक आग की लौ काफी तेज हो गई थी। हादसे में अर्जुन के घर में रखा कपड़ा, बर्तन, खाद्यान्न, नकदी सहित सभी सामान जलकर राख हो गया। हादसे के बाद अर्जुन अपने पूरे परिवार सहित खुले आसमान के नीचे आ गए।
पीड़ित अर्जुन का संपर्क नंबर +918881371449
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*