*उदयपुर की बेकरिया थाना पुलिस ने शिक्षक भर्ती घोटाले का किया पर्दाफाश*
जालौर से आ रही बस में सवार 37 द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी और 7 पेपर सॉल्व कराने वाले विशेषज्ञों को पकड़ा, सभी के पास मिले द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के हुबहू पेपर, उदयपुर में लोकल पुलिस के इनपुट पर परीक्षा देने वाले करीब 40 अभ्यर्थियों को और एक गैंग संचालक को पकड़ा
बस में बैठाकर लेकर जाता था, पेपर सॉल्व कराता था
संभव है इसी गैंग ने इससे पहले हुई सेकंड ग्रेड परीक्षा में भी इसी तरह परीक्षा दिलवाई हो। उदयपुर पुलिस ने हिरासत में लिए 40 से अधिक लोग, इनमें आज पेपर देने वाले कुछ अभ्यर्थी भी शामिल, SP विकास शर्मा ने बताया ‘हिरासत में लिए लोगों से की जा रही पूछताछ ‘