किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती बडी धूमधाम से मनाई
फोटो परिचय:-हवन पूजन करते हुए रालोद नेता
बहसूमा। क्षेत्र के विभिन्न गांव में किसान दिवस के उपलक्ष मे किसान मजदूर मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 120 वीं जयंती के अवसर पर हवन-पूजन कर उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया। रालोद नेताओं ने उनकी आत्मा शांति के लिए भी प्रार्थना की। रालोद नेताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपने कार्यकाल में देश के किसानों को आगे बढ़ाने का काम किया है। कस्बे के मौहल्ला अनिल अहलावत के आवास पर रालोद नेताओं हवन में आहुति दी। इस अवसर पर सतपाल लाम्बा, आनद राठी, यजमान जयवीर अहलावत, व विपिन, आर्यवीर, भगत सिंह, ब्रह्म सिंह, रणवीर राठी, रघुनंदन शर्मा, भोपाल शर्मा, नेता शर्मा, श्यामलाल शर्मा , जय शर्मा, देवेंद्र शर्मा, अंकुर शर्मा, राजेंद्र नागर, राजू तोमर, ओमपाल, सतवीर ठेकेदार, संजीव चाहल , रामवीर लाम्बा, धर्ममिंदर लाम्बा, चिराग लाम्बा, ऋषिपाल, सतीश, बबलू, विपिन, जितेंद्र राठी , जगवीर राठी, बिंदो राठी, नीटू राठी, छोटू राठी, पिंकू राठी, हरवीर अहलावत, सतबीर अहलावत, मा०सुनील अहलावत आदि शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर गांव मोहम्मदपुर शकिस्त में स्थित शिव मंदिर में किसान मसीहा वह प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर हवन पूजन कर हवन में आहुति दी इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवीण, प्रदीप, आशु चौधरी, रतन सिंह, परविंदर जैन, जोगिंदर सिंह आदि शामिल रहे। मोड़खुर्द में स्थित चौधरी चरणसिंह की प्रतिमा पर रालोद युवा नेता पंकज चाहल ने माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया।