*उच्च प्राथमिक विद्यालय मे अभिभावक – शिक्षक संघ की, की गई बैठकबैठक में अभिभावकों को किया गया जागरूप*
रिपोर्टर सुमन राय
बहराइच! तहसील मोतीपुर अंतर्गत न्याय पंचायतकारीकोट के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौली (1 – 8) मे अभिभावक – शिक्षक संघ की बैठक की गई। जिसमे अभिभावकों को बच्चों के बेहतर जीवन के लिए बातें बताई गई। एवं बच्चों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुबिधाओं के बारे में बताया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता जी रहे इस अवसर पर संकुल प्रभारी श्रवण सिंह प्रधानाध्यापक
अरुण मिश्र ,अध्यापक गण रामसुमिरन ,अरुण सिंह, वृजेश सिंह ,सर्वजीत पाठक ,कमलेश पांडेय ,शिशिर वर्मा ,आशीष कुमार ,शैलेश कुमार ,शुशांत राज ,धर्मचारी अध्यापक बंधु एवं विद्यालय समित अध्यक्ष गोबर्धन चौहान ,क्रांति मिश्र ,संदीप सिंह ,विनय पांडेय ,अजय पांडेय ,दुर्गेश अवस्थी ,राजू कश्यप ,प्रेम साहनी ,मुंसी साहनी ,एवं काफी संख्या में माताएं बहने
व सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।