डीएम साहब अधिकारियों के झूठे आश्वासन पर किसानों ने बांधे थे तीर दर्जन से अधिक बेसहारा पशु कुछ तड़प रहे भूख से तो कुछ रस्सी तोड़कर हो रहे फरार किसानों में भारी आक्रोश संबंधित के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी

डीएम साहब अधिकारियों के झूठे आश्वासन पर किसानों ने बांधे थे तीर दर्जन से अधिक बेसहारा पशु कुछ तड़प रहे भूख से तो कुछ रस्सी तोड़कर हो रहे फरार किसानों में भारी आक्रोश संबंधित के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी

रंजीत तिवारी

गोंडा जिले में छुट्टा जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है कुछ किसानों के फसलों पर हावी बने हुए हैं तो कुछ बेसहारा पशुओं को बीचो बीच सड़क पर देखा जा रहा है जिससे आने जाने वाले राहगीरों के लिए भी मुसीबत बनी हुई है अब इसमें क्या समझे अधिकारियों की लापरवाही या व्याप्त भ्रष्टाचार इसी क्रम में एक और मामला जिले के विकासखंड इटियाथोक क्षेत्र से उभर कर आया है जहां छुट्टा जानवरों के आतंक से परेशान किसानों में भारी आक्रोश देखा गया और संबंधित के खिलाफ नारेबाजी की गई क्षेत्र स्थित चुरिहारपुर समेत आसपास के रहने वाले किसानों का आरोप है कि बीते दिनों खंड विकास अधिकारी द्वारा लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र पर यह आश्वासन दिया गया था की आप लोग छुट्टा जानवरों को पकड़वाने में सहयोग करें और उन्हें पकड़कर रस्सी में बांध दें उसके बाद हम गाड़ी भेज देंगे और किसी आश्रय में जानवरों को सुरक्षित भेज दिया जाएगा जिस पर ग्रामीणों द्वारा संबंधित के आश्वासन पर करीब 3 दर्जन से अधिक छुट्टा जानवरों को पकड़कर एक बाग में सुरक्षित बांध दिया किसान वीरेंद्र दुबे का आरोप है कि अब खंड विकास अधिकारी यह कह रहे हैं कि हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है आप लोगों को हमने छुट्टा जानवरों को पकड़ने को नहीं कहा था जोकि संबंधित के इस झूठे आश्वासन पर करीब सैकड़ों किसानों ने खंड विकास अधिकारी इटियाथोक हाय हाय की जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर हमारे समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदेही स्वयं अधिकारियों की होगी मीडिया के मुताबिक जब घटनास्थल की पड़ताल की गई तो दांतो तले उंगली दबाना पड़ा रस्सी में बने समस्त जानवर भूख से तड़प रहे हैं वहां पर दो मौजूद सफाई कर्मचारी चारे के अभाव में उन को पानी पिला रहे हैं संबंधित सचिव भी मौजूद देखी गई परंतु खानापूर्ति के साथ जांच करने के बाद वह चली गई अब देखना यह होगा कि यह खबर प्रकाशित होने के बाद इस समस्या का समाधान किया जाता है या नहीं

वही जब इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय से बात की गई तो उन्होंने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की बात कही है

Related posts

Leave a Comment