*बहराइच पुलिस 1 नफर अभियुक्त जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ थाना रामगांव के द्वारा गिरफ्तार किया गया*

*बहराइच पुलिस 1 नफर अभियुक्त जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ थाना रामगांव के द्वारा गिरफ्तार किया गया*

 

थाना रामगाँव जनपद बहराइच
विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाछिंत/वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), व क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उ0नि0 कन्हैया दीक्षित मय हमराह कां0 विजय चंन्द व कां0 राहुल कुमार द्वारा आज दिनांक 20.12.2022 को के तालपार पुरवा मोड वहद ग्राम तारापुर खुर्द पर संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग किया जा रहा था कि एक व्यक्ति ने मेटुकहा कि तरफ से मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति को जैसे ही हाथ के इशारे से रोकने को कहा गया तो वह व्यक्ति अचानक से मोटरसाइकिल को तालपार पुरवा की तरफ मुड़ा कि मौके पर ही शक होने पर हमराही कर्मचारी गण की मदद से रोक लिया गया नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो अपना नाम जैद अहमद पुत्र मुजीबुर्रहमान निवासी कपूरपुर थाना हरदी जनपद बहराइच उम्र करीब 26 वर्ष बताया जामा तलाशी से कमर में घुसा हुआ एक अदर तमंचा 12 बोर बरामद हुआ तथा पैंट के दाहिने जेब से एक आदत जिंन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ तथा पेंट के पिछले जेब से 100-100 रुपये के दो नोट बरामद हुए तथा कारण गिरफ्तारी बताते हुए अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब 21.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 682/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट व 207 एम वी एक्ट थाना रामगांव जनपद बहराइच पंजिकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान कर माननीय न्यायालय बहराइच के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।

*संवाददाता सुधीर कुमार बहराइच*

Related posts

Leave a Comment