विभिन्न मामलों में 6 लोग गिरफ्तार भेजा न्यायालय
गोंडा जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में दिनांक 19,12,2022 को शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-06 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-1. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही
01. रामकरन पुत्र बाबुलाल निवासी ग्राम सदधरबा टिकरी थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 566/22, 02. दशरथलाल सोनकर उर्फ साधू पुत्र रामाश्रय सोनकर निवासी ग्राम खिरिया बनपुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 567/22, 03. अनूप सोनकर पुत्र करन सोनकर निवासी ग्राम खिरिया बनपुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 568/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
2. थाना नवाबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही
01. मशंकर निषाद पुत्र स्व0 काली चरऩ नि0 डेईयापुर थाना नवाबगंज मौजा कटराभोगचन्द थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 541/22, 02. संजय पुत्र रामशरन नि0 मो0 कहरान कस्बाव थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 542/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
3. थाना मोतीगंज द्वारा की गयी कार्यवाही
01. श्रीमती गीता पत्नी ननकऊ नि0ग्रा0 हरिचरन पाही मौजा छाछपारा कानूनगो थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 332/22, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।