घने कोहरे के पड़ने के कारण रोड पर एम्बुलेंस और रिक्शा में हुई टक्कर एक युवक की मौत दूसरा युवक घायल अस्पताल में भर्ती*
डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से हैं जहां पर सुबह घने कोहरा छाया था रोड पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था सुबह लगभग 8 बजे बहराइच रोड मुण्डरेवा माफी के पास एम्बुलेंस ई रिक्शा में जोरदार टक्कर हुई ई रिक्शा पलटा बैठे सवारी गंभीर रूप से घायल हुए घायलों को लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां जिला अस्पताल में एकता चल रहा है इलाज दूसरे युवक की हुई मृत्यु आपको बताते चलें कि इंद्रजीत दुबे ग्राम नवादा थाना कौड़िया के रहने वाले हैं गोंडा सब्जी मंडी से सब्जी लादकर ई-रिक्शा से घने कोहरे में कौड़िया जा रहे थे कि गोंडा बहराइच रोड रास्ते में मुण्डरेवा माफी के पास एंबुलेंस ने मारी जोरदार टक्कर जिससे ई रिक्शा पलटा बैठे सवारी इंद्रजीत दुबे घायल हुए वहीं दूसरी सवारी संतोषी उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुए घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां संतोषी को डॉक्टर ने मृत घोषित किया इंद्रजीत दुबे का चल रहा है इलाज घायल युवक के भाई ने मीडिया से बात करते हो बताया कि सब्जी लेकर ई रिक्शा से मेरे भाई वह मेरे चाचा के लड़के संतोषी ई रिक्शा पर लादकर सब्जी लेकर कौड़िया आ रहे थे बहराइच रोड मुण्डरेवा माफी के पास एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मारी ई-रिक्शा में बैठे इंद्रजीत दुबे व संतोषी उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुए आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती भिजवाया जहां संतोषी की मृत्यु हो गई इंद्रजीत दुबे का चल रहा है इलाज