ब्रेकिंग न्यूज़
अज्ञात कारणों की वजह से नौरंगपुर पुल बोरी में बंधा निकला गाय का बछड़ा
तहसील रिपोर्टर
यज्ञराज मौर्य
धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत नौरंगपुर गांव का गांव का जो पुल उसमें अज्ञात कारणों की वजह से उसमें एक बोरी में तैरती हुई दिखाई पड़ी उस बोरी में एक गाय का बछड़ा जो बोरी में बंधा। पड़ा मिला बोरी पानी के ऊपर तैर रही थी स्थानीय लोगों ने देखा तो उस बोरी को रस्सी की सहायता से ऊपर खींच कर बोरी मुंह का खोला तो उसमें एक बछड़ा मिला