डॉ कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर 96 वाँ लाहिड़ी बलिदान दिवस बड़े धूमधाम से गोंडा जेल के प्रांगण में मनाया गया अंग्रेजों से लोहा लेने वाले क्रांतिकारी जननायक राजेंद्र नाथ लाहिड़ी काकोरी ट्रेन लूटकांड में अंग्रेजी हुकूमत गोंडा जेल में 17 दिसंबर 1927 को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दी गई थी हर वर्ष 17 दिसंबर को गोंडा जेल के प्रांगण में फांसी स्थल के सामने अपनी श्रद्धा पूर्वक नौजवान लोग रक्तदान करते हैं वही आज जनक्रांति न्यूज़ 24 के जिला संवाददाता काशीराम मौर्य पिता का नाम स्वामी दयाल मौर्य ग्राम लोहारी बनकटी सूर्य बली जनपद गोंडा इन्होंने स्वतंत्रता पूर्वक अपनी इच्छा से लहडी जी के बलिदान दिवस पर रक्तदान किया और उनका कहना है की मेरे भारत देश के नौजवान साथियों देश की आजादी के लिए हमारे महापुरुषों ने अपने आपको न्योछावर कर दिया फांसी के फंदे पर चढ़ गए तो एक यूनिट रक्त दान देना चाहिए जिससे समाज में किसी की जिंदगी ब्लड के बिना न जाने पाए यह मेरा गुजारिश है काशीराम मौर्य और तमाम साथी भी रक्तदान किए हैं