*Lucknow*. Nabi Ahmad* लखनऊ के अमीनाबाद थाने के कृष्ण वीर थाना इंचार्ज के नेतृत्व में किया गया पैदल गश्त रोड जाम की समितियां विषय में एक लिखित अप्लिकेशन भी नगर निगम को दी जा चुकी है थाना अमीनाबाद से पर नगर निगम के आला अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही वहीं श्री राम रोड विधियान्त रोड पर बड़े दुकानदार अपनी दुकानों के सामने खड़े करवा रहे हैं डिवाइडर के बराबर में चार पहिया। वाहन वहीं अमीना बाद में बीच रोडो पर खड़े करते हैं अपने लाईन से खड़ी रहती है टू पहिया वाहन कापी किताब के दुकानदार भी नहीं सुनते किसि अधिकारियों की बात कही न कही नगर निगम के आला अधिकारियों की लापरवाही सामने नजर आ रही नगर निगम वाले नहीं पूरा होने देंगे योगी आदित्यनाथ जी का सपना साकार नहीं पूरा होने देंगे ये जाम लगवाने वाले दुकानदार और ई रिक्शा चालक,,,,देखना ये है क्या चलाएंगे अपना हंटर नगर निगम वाले अमीनाबाद लाटूश रोड श्री राम रोड पर अपना हंटर य आंख बन्द करके देखते रहेंगे जाम की समितियां जहां जाम की स्थिति को देखते हुए लोग आए दिन हो रहे हैं लोग परेशान वहीं ई रिक्शा चालक पर नहीं कसी जा रही है लगाम नहीं बन्द कराए जा रहे हैं भीड़ भाड़ वाले रास्तों से ई रिक्शा वहीं रोज पैदल करते हैं अमीनाबाद थाने के सभी मेहनती आफिसर व उनकी टीम जाम की स्थिति खत्म कराने को जहां योगी आदित्यनाथ जी स्माट सिटी बनाने का सपना देख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनके सपनों पर पानी फेरते हुए नज़र आते हैं ये जाम लगाने वाले ई रिक्शा चालक*अमीनाबाद हो आलमबाग , चारबाग़ निशांतगज,चौक नक्खास,जैसी जगहों पर बीच रोडो पर खड़े करके भरते हैं सवारी जगह न होने पर महिलाओं को आगे की सीट पर बैठा कर चलाते हैं अपना ई रिक्शा,। देखना अब ये क्या रंग लाएगी मेहनती पुलिस आफिसर की मेहनत रंग क्या ख़त्म होगे ई रिक्शा,,,,,,,,,,, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज nabi Ahmad,,
Related posts
-
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
गोंडा,
गोंडा,फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दिन चलने वाले... -
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत हाथरस सादाबाद स्थानीय आगरा रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन...