*बेहजम ब्रेकिगं*

*बेहजम ब्रेकिगं*

*बेहजम क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिर्जापुर में ग्राम समाज के पेड़ों को ग्राम प्रधान और राजस्व विभाग की मिलीभगत से दिनदहाड़े काट कर लाखों रुपए की कमाई की जा रही है न कोई प्रस्ताव और न कोई विभागीय आदेश का पालन किया जा रहा है पानी की टंकी निर्माण कार्य के मद्देनजर प्रधान कर रहा है मनमानी। ग्रामीणों की शिकायत पर नीमगांव पुलिस ने रुकवाया कटान । लकड़ी छोड़कर कर भागे ठेकेदार । इसी जगह पर ग्राम समाज मे खडे पेडो का करीब बीस दिन पहले बेसकीमती पेडो का किया गया था कटान क्षेत्रीय लेखपाल पारुल त्रिवेदी एक बार फिर सुर्खियो मे आई नहीं बता पा रही कोई पेड़ कटान की जानकारी।*

Related posts

Leave a Comment