थाना छावनी परिसर को दुर्गेश पांडे ने चमकाया
बस्ती जनपद के तेजतर्रार थानाध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर बस्ती जिले में अपनी एक अलग पहचान बना रहे इसके पहले पैकोलिया थाने पर रंगाई पुताई लाइटिंग आदि कई का काम करवा चुके हैं जब से छावनी थाने पर ट्रांसफर हुआ तब से लगातार स्वयं और कारीगर रखकर छावनी थाने की साफ सफाई और रंगाई पुताई चारदीवारी बाउंड्री और लाइटिंग और जैसा नाम उसी तरह बना दिए छावनी थाना