भाई द्वारा दहेज की मांग ना पूरी होने पर ससुरालीजन पर लगाया हत्या का आरोप,दहेज हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज।
*ब्यूरो की खास रिपोर्ट*
गोंडा।जनपद में एक बार फिर दहेज लोभियों द्वारा दहेज की मांग ना पूरी होने के कारण नवविवाहिता की हत्या किए जाने का मामला सुर्खियों में है,प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कमलापुरी जनपद खीरी के निवासी लाई लाल गुप्ता ने अपनी बेटी रुखमिना गुप्ता की शादी आनंद कुमार पुत्र शिव शंकर निवासी ग्राम गौरा कर्नलगंज जिला गोंडा के साथ कुछ समय पूर्व किया था,लड़की के भाई विकास गुप्ता के अनुसार शादी के बाद से ही सास,ससुर,पति एवम अन्य घर के सदस्यों द्वारा आए दिन दहेज की मांग की जाने लगी और मांग पूरी ना होने पर ससुराली जन द्वारा उसकी बहन की पिटाई की जाती थी और घर से भगाने और जान से मारने की धमकी दी जाती थी लोक लाज के डर से बहन द्वारा कुछ दिनों तक इसको छिपाए रखा गया जब ससुरलीजन द्वारा बेहद उत्पीड़न किया जाने लगा तो उसकी बहन द्वारा हम लोगो को सूचना दी गई
सूचना पाकर हम लोग अपनी बहन को वापस अपने मायके ले गए,कुछ दिनों बाद मेरी बहन की सास,पति आदि द्वारा गलती की माफी मांग कर दुबारा दहेज के लिए तंग ना करने और मारपीट नही करने का झूठा आश्वासन देकर विदा करा ले गए विदा कराने के कुछ दिन बाद11 दिसंबर की रात को सरिया से पिटाई करके लड़के की सास,पति,देवर आदि ने मूंह में कपड़ा ठूंस कर उसके बहन की हत्या कर दी और मेरे घर पर गलत सूचना दी की आपकी बहन ने फांसी लगा ली है,फिलहाल मृतका के भाई विकास की तहरीर पर दहेज हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में पति, सास समेत कई लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है