गोंडा गणेश लक्ष्मी पूजा समिति अमडोहावा मैं किया गया हवन पूजन भक्ति में झूम रहे भक्तगण
रिपोर्ट गणेश दत्त पांडे पंचायत प्रभारी गोंड
गोंडा गणेश लक्ष्मी का पूजन श्रद्धा भक्ति से किया गया जिसमें ब्राह्मणों द्वारा हवन पूजन आरंभ हुआ और प्रसाद ग्रहण कर भक्त जन में भक्ति का उत्साह देखने को मिला भक्ति में लीन होकर लोग झूम उठे अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में करीब 11 वर्ष पहले गणेश लक्ष्मी का पूजन किया जा रहा है इसी विधि विधान के साथ हमारे ग्राम सभा के जनता जनार्दन के सहयोग से यह कार्य सफल हुआ है यही के कार्यकर्ता गण दिनेश पांडे हौसला प्रसाद साहू शिवम शर्मा आकाश पांडे बद्री विशाल पांडे शुभम तिवारी ग्राम प्रधान विजय बहादुर साहू आदि