नव युवक गणेश लक्ष्मी पूजा सेवा समिति ककराही के द्वारा मूर्ति विषर्जन के बाद किया भंडारे का आयोजन।

नव युवक गणेश लक्ष्मी पूजा सेवा समिति ककराही के द्वारा मूर्ति विषर्जन के बाद किया भंडारे का आयोजन।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
नव युवक गणेश लक्ष्मी पूजा सेवा समिति ककराही के द्वारा मूर्ति विसर्जन के बाद किया भंडारे का आयोजन।

नव युवक गणेश लक्ष्मी पूजा सेवा समिति ककराही में धूम धाम से दीपावली की रात सहकारी समिति ककराही में पूजा परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश लक्ष्मी महोत्सव के मूर्ति विसर्जन के बाद ककराही में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। नव युवक पूजा सेवा समिति ककराही के यजमान अखिलेश कुमार दुबे, व्यवस्थापक अध्यक्ष गोविन्द मौर्या, हेमन्त कुमार विश्वकर्मा (अरविंद) बताया कि हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति आयोजकों द्वारा निर्धारित समय से विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।लगभग दो हजारों लोगों की उम्मीद है प्रसाद ग्रहण करने की क्योंकि विगत वर्ष भी लगभग हजारों लोगों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया था।प्रसाद ग्रहण करते लोगों में भारी उत्साह देखा गया।प्रसाद ग्रहण करने वाले लोग जितना उत्साहित थे उससे ज्यादा खिलाने वालों में उत्साह देखा गया।इस अवसर पर कथाचार्य राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय,ग्राम प्रधान रामचन्द्र प्रजापति,, विवेक मिश्रा (गणेश गुरु), मिथलेश कुमार दुबे,सूरज कुमार पटेल, ओमप्रकाश सिह (पिंटू), विक्की मोदनवाल, राकेश यादव ,विवेक, सोनू विश्वकर्मा,राहुल चक्रवर्ती, अखिलेश कुमार मौर्य, सहित सैकड़ों कि सख्या में मां गणेश लक्ष्मी के भक्त भंडारे की व्यवस्था में उपस्थित थे। अध्यक्ष गोविन्द मौर्य ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगभग दो हजार की संख्या में भक्त माता रानी का प्रसाद ग्रहण करेंगे।इस अवसर पर करमा थाने की फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में उपस्थित रही।सभी ने नम आंखों से माँ लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को विषर्जित किया

Related posts

Leave a Comment