–
गुरुद्वारा बड़गांव साहिब से निकाली जा रही है प्रभातफेरी
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोण्डा, नगर के प्राचीनतम गुरुद्वारा बड़गांव साहिब में साहिबे कमाल धन धन गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव का आगाज़ प्रातः कालीन प्रभातफेरी से हो गया है जो रोजाना नगर के प्रमुख मार्गों से लगातार गुजरेगी।
गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार राजेंद्र सिंह भाटिया ने बताया कि दिनांक 31-12-22 तक लगातार प्रातः कालीन प्रभातफेरी का कार्य क्रम चलेगा और दिनांक 1 जनवरी 23 को गुरुद्वारा साहिब में गुरु महाराज जी का जसगान और गुरु का अटूट लंगर भी चलेगा।इस मौके पर बच्चों के द्वारा भी शबद गायन किया जायेगा साथ ही शबद गायन करने वाले बच्चों को कमेटी द्वारा प्रोत्साहन उपहार भी दिया जायेगा। प्रधान श्री भाटिया ने यह भी बताया कि गुरुद्वारा करनैलगंज में दिनांक 3-1-23 में कीर्तन दीवान ,गुरु का लंगर साथ ही नगर कीर्तन का कार्यक्रम है साथ ही मुख्यालय नगर के गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में भी तमाम कार्यक्रमों के साथ ही दिनांक 5-1-22 को नगर कीर्तन का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।