श्रावस्ती की जनप्रिय DM *श्रद्धेया Neha Prakash IAS* के आतिथ्य में.24.दिसम्बर को प्रस्तावित चौपाल*सरकार जनता के द्वार* को सफलीभूत बनाने को लेकर,टीम सदभावना , गांवों को बेहतर बनाने के मिशन से जुड़े सभी संगठनों व जिम्मेदारों से वार्ता करने में जुटी है। *बेहतर श्रावस्ती बनाने के जिलाधीश के प्रयासों *को , समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े लोगों की स्वैच्छिक भागीदारी दिलाने हेतु,आज दीदियों , महिला समाज सेवियों, व स्कूली बच्चों के मध्य *श्रम विभाग के पंजीयन व उससे फायदों* के बाबत जानकारी दी गई।
आजके लोक हित अभियान को, शिक्षक दल के नेता पण्डित विनय कुमार पाण्डेय, श्रीमती मौर्य व कालेज प्रबंधक श्री गौतम ने बल प्रदान किया।