पत्रकारों के हितों के लिए लड़ेगा पेजा।
सिंचाई विभाग डाॅक बंगले में आयोजित बैठक में बोले पदाधिकारी।
गोंडा। जिला मुख्यालय स्थित सिंचाई डाॅक बंगले में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आए दिन हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने हेतु संगठन द्वारा लड़ाई लड़ने की बात कही गई। बैठक में पत्रकारिता पर चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकारिता समाज के हित में होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि पत्रकारों का दायित्व है, समाज व शासन प्रशासन के अच्छाइयों और बुराइयों को वह लोगों के सामने लायें। जिससे एक स्वस्थ वातावरण पैदा हो सके। बैठक में स्वतंत्र पत्रकार महादेव मौर्य ने संगठन को सक्रिय बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सक्रिय लोगों के जुड़ने से संगठन मजबूत बनेगा। इस दौरान निवर्तमान जिला अध्यक्ष डॉ० राम त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों के उत्पीड़न पर पेजा चुप नहीं रहेगा और इस संगठन को जहां जरूरत पड़ेगी वहां साथ रहेगा वह जिला महामंत्री राजेश कुमार जायसवाल ने कहा की पत्रकारों में एकजुटता होनी चाहिएतथा पत्रकारों के हितों के लिए किसी भी तरह की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेगा। बैठक में संयोजक प्रदीप तिवारी ने संगठन के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए दर्जन भर लोगों को सदस्यता दिलवाई व संगठन के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई। बैठक में मुन्नालाल पांडे, प्रमोद शुक्ला, बाबूलाल शर्मा, काशीराम मौर्या, पुजारी लाल शुक्ला ,गुरु वचन शर्मा, राकेश कुमार सिंह, श्याम फूल तिवारी महादेव मौर्य, तबस्सुम, मोहिनी तिवारी, प्रज्ञा मिश्रा, शिवराम पाण्डेय, राजेश कुमार जयसवाल, विद्यानंद गोस्वामी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।