नवागत आईजी जोन लखनऊ की पहली विजिट *मीडिया को सूचना नहीं*
लखीमपुर खीरी
आईजी लखनऊ जोन का चार्ज लेने के बाद तरुण गाबा पहली बार लखीमपुर आये। मीडिया को कोई जानकारी नही दी गयी। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन व अपर पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी के साथ समीक्षा की गई।
आगामी नगर निकाय चुनाव,2022 को को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान पूर्व के चुनावों में घटित घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने, हिस्ट्रीशीटरों की जांच कर सक्रिय एचएस के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों/किसी भी प्रकार के मुकदमें के अभियुक्तों के शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही करने, गंभीर अपराधों में जमानत पर बाहर आए अभियुक्तों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करने, अवैध शराब के निष्कर्षण, ब्रिकी व परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, पुलिस के मददगार व्यक्तियों की सूची बनाकर उनसे लगातार संपर्क में रहकर लाभप्रद सूचनायें संग्रहित करने आदि आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना कोतवाली सदर व थाना खीरी की ओयल चौरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के समस्त अभिलेखों का अवलोकन कर अभिलेखों के रख-रखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।