दवा चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा चोर किया पुलिस के हवाले
रमिया बेहड़ खीरी
विकासखंड रमिया बेहड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड में चोरी का आतंक व्याप्त है आए दिन मरीजों की साइकिल चोरी होती रहती हैं मरीजों की अधिकता के कारण भीड़ का फायदा उठाकर चोर साइकिल पर हाथ साफ कर देते हैं इसी माह में लगभग 5 साइकिल में चोरी हुई जिसमें से शिव कुमार मिश्रा निवासी सेमरी जो कि बीते दिनों दवा लेने रमिया बेहड अस्पताल आए थे जब दवा लेकर बाहर आए तो उनकी साइकिल गायब हो चुकी थी इसी प्रकार पुरुषोत्तम शुक्ला निवासी उदयपुर जिनकी साइकिल चोरी हो गई थी जिसका कोई पता नहीं चल सका मगर पुलिस ने अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई कल दिनांक 29 अक्टूबर को शाम लगभग 5:45 पर अनजान व्यक्ति द्वारा फार्मेसी स्टोर रूम नंबर 1 से जीवन रक्षक दवाइयां व ड्रेसिंग ट्रे
2 कैंची चोरी हो गई जिनकी शिनाख्त सीसीटीवी फुटेज के द्वारा आज दिनांक 30 अक्टूबर 22 को प्रदीप कुमार भार्गव पुत्र मूलचंद भार्गव निवासी ग्राम बुचवा ब्लॉक रमिया बेहड के रूप में हुई जिसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया चोर ने स्वीकार किया कि इससे पूर्व मैंने काफी दवाएं चोरी की है जो मेरे घर पर रखी हैं अब देखना यह है कि पुलिस चोर के प्रति क्या कार्यवाही करती है या मामले को रफा-दफा करके शांत हो जाती है