गांव तखावली में गायब हुई महिला का मिला गला सड़ा शव
परिजनों ने की शिनाख्त
बहसूमा। क्षेत्र के गांव तखावली में गायब हुई महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई जिसमें परिजन ने गायब हुई महिला सोनिया का गला सड़ा शव उसकी चुन्नी से शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया है।बताते चलें कि क्षेत्र के गांव तखावली निवासी महिला सोनिया उम्र 36 वर्ष 21 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। जिसमें गायब हुई महिला सोनिया के भाई सोनू पुत्र धनपाल सिंह निवासी ढांसरी मुजफ्फरनगर में तीन लोगों को नामजद करते अपहरण कर गायब करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही थी।थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि महिला के भाई सोनू ने तखावली निवासी किरण सिंह ध्यान सिंह पुत्र प्रीतम सिंह मुजफ्फरनगर के गांव मतोडी निवासी गुरबीर पुत्र धनु नामजद करते हुए अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस के द्वारा महिला तलाश की जा रही थी मंगलवार को तखावली के जंगल में एक गन्ने के खेत में महिला शव मिला है। जिसकी शिनाख्त गायब हुई सोनिया के भाई ने दुपट्टे से सोनिया के रूप में की है ।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।इस मामले में मृतका के पिता धनपाल की 27 नवंबर को हत्या की गई थी।