आजमगढ।

आजमगढ। उपचुनाव के नतीजे आने के बाद निकाय चुनाव के लिए कमर कस रही सपा को अन्य दल के नेताओं का साथ मिलना शुरू हो गया। इसी कडी में मंगलवार को कई दलों के नेताओं ने जहां पार्टी कार्यालय पर सपा की सदस्यता ली वही निकाय चुनाव के लिए आवेदन भी जमा किए।
मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के समक्ष फूलपुर नगर पंचायत के बसपा नेता निखिल जयसवाल वही सरफराज आलम उर्फ मंसूर भाई पार्टी की सदस्यता ली। सभी नेताओं ने कार्यालय पर लगी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में छात्र ,नौजवान, किसान, व्यापारी का उत्पीड़न हो रहा है । आज जीएसटी की छापेमारी से व्यापारियों में भय का माहौल है। उन्होने कहा कि उपचुनाव में सरकार की लाख कोशिश के बाद भी सपा ने साइकिल चलाई जिसके परिणामस्वरूप दूसरे दल के नेता भी अब सपा की सदस्यता ले रहे है। उन्होने सभी का स्वागत करते हुए निकाय चुनाव में पूरे दमखम के साथ जुटने का आहवाहन किया।

Related posts

Leave a Comment