फर्जी जमीन बैनामे को लेकर दबंग गिरफ्तार।
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर गोण्डा जनपद फर्जी जमीन घोटाले में एक और मास्टरमाइंड शालिक राम सिंह हुआ गिरफ्तार।यह अभियुक्त फर्जी जमीन घोटाले के 33 अभियोग पूर्व में पंजीकृत है और इसके अलावा 10 मुकदमे और भी पंजीकृत हुए हैं स्थानीय स्तर पर जांच एसआईटी टीम के जांच के दौरान थाना कोतवाली नगर व एसओजी टीम की संयुक्त टीम फर्जी जमीन बैनामे का मास्टरमाइंड गोंडा के अंबेडकर चौराहे से मुखबिर के सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया ।
अभियुक्त निवासी खैरा वृंदावन थाना परसपुर जनपद गोंडा का बताया जा रहा।
विडियो
बाइट Ad एसपी