उघोग ब्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोण्डा, विगत दिनों विजयदशमी और दूसरे दिन हुई भयंकर बरसात के कारण आम जनमानस खासकर व्यापारियों के हुए नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर उधोग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह व जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी को सौंपा। अध्यक्ष आदित्य पाल व महामंत्री राजेंद्र सिंह भाटिया ने संयुक्त रूप से बताया कि विगत दो दिनों की लगातार बरसात के कारण पूरा नगर पानी में डूब गया लोगों के घरों व दुकानों में पानी भर गया जिसके कारण आम जनमानस के साथ ही तमाम व्यापारियों का करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ जिसकी सीधी जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद की होती है नेता द्वेय ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही और हुए नुकसान की भरपाई उनसे कराने की मांग की। साथ ही व्यापार मण्डल के पिछले पंद्रह सालों से सीवर लाइन की मांग पर शासन द्वारा ध्यान देने और पूर्ण करने की अपील भी की। जिला महामंत्री जीतिश सिंघल ने विगत नवरात्रि के दौरान दो दिनों तक बिजली की घण्टों कटौती को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया और बताया कि सभी त्योहारों से पहले सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहने का दावा करने वाले बिजली विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों के कारण पूरा शहर दो दिनों तक अंधकार में डूबा रहा त्योहार के समय घण्टों भंयकर कटौती ने आम जनता को झकझोर कर रख दिया साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों का फोन नहीं उठाना कोढ़ में खाज जैसा रहा अत: जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। कोषाध्यक्ष संतोष सोनी ने कहा कि आबादी के अंदर फोरलेन बनाये जाने के कारण अनावश्यक जाम की स्थिति बनी रहती है इससे बचने के लिए व्यापार मण्डल की बरसों पुरानी रिंग रोड की मांग को अतिशीघ्र पूरा करना अति आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मसूद अहमद शमसी, विशाल मित्तल, राजकुमार मित्तल, मिट्ठूलाल,प्रमोद गुप्ता, जुनैद खान आदि रहे।