ब्रेकिंग न्यूज़
लखीमपुर खीरी थाना ईसानगर पुलिस द्वारा अवैध तमंचा कारतूस बरामद करके अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
तहसील रिपोर्टर
यज्ञराज मौर्य
पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण मैं जनपद खीरी अवैध शस्त्र के निर्माण बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्र अधिकारी पी पी सिंह धौराहरा के कुशल मार्गदर्शन एवं थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में आज दिनांक 1112 2022 को थाना ईसानगर खमरिया पुलिस टीम द्वारा गस्त हुआ चेकिंग के दौरान एक आदद अवैध तमंचा 12 बोर एक आदद जिंदा कारतूस बरामद करके अभियुक्त नौशाद उर्फ बाबा पुत्र छोटू निवासी ग्राम चिकना पुरवा थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया है 3 25 एक पंजीकृत करके अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय भेजा गया है
गिरफ्तारी अभियुक्त का विवरण
नौशाद उर्फ बाबा पुत्र छोटू निवासी ग्राम चिकना पुरवा थाना ईसानगर जनपद खीरी
बरामद सामग्री अदद अवैध तमंचा 12 बोर एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
अभियुक्त नौशाद का अपराध विवरण
मुकदमा संख्या 536 बटे 22 धारा 41 412भादवि थाना ईसानगर
मुकदमा संख्या 31 88 बटे 14 धारा 457बटे 380बटे411भादवि थाना ईसानगर
आदि मुकदमे बहुत हैं
गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक शिवाजी दुबे प्रभारी चौकी थाना ईसानगर हेड कांस्टेबल अरुण कुमार गिरी थाना ईसानगर कांस्टेबल अजय कुमार थाना ईसानगर कांस्टेबल गौरव मिश्रा थाना ईसानगर कांस्टेबल मनोज कुमार थाना ईसानगर
0म का 0अर्चना, थाना ईसानगर