सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात के द्वारा एक सप्ताह तक मदिरा/मादक द्रव्य के सेवन करने के पश्चात वाहन संचालन करने वाले चालकों के विरूद्ध अभियान के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात बहराइच जय प्रकाश सिंह , उपनिरीक्षक यातायात संदीप यादव , आरक्षी दिनेश चौहान , आरक्षी रवि कुमार व होमगार्ड रविंद्र शुक्ला के द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों – तिराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया l इस अभियान के अंतर्गत 45 वाहन चालकों को बेथेनलाजर द्वारा मदिरा/मादक द्रव्य का परीक्षण किया गया l इसके अतिरिक्त वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत वाहनों 53 से 74000/- रुपए का चालान किया गया तथा आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया l
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...