तीन दिवसीय स्काउट गाइड केंप का समापन
बहसूमा।डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में बृहस्पतिवार को स्काउट एंड गाइड के तीन दिवसीय कैंप का समापन बड़े उत्साह एवं भव्य तरीके से किया गया। समापन समारोह का शुभारंभ विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी एवं प्रधानाचार्य जिया जैदी द्वारा स्काउट का झंडा फहराने के साथ किया गया। इसके पश्चात बच्चों ने सचिव महोदय तथा प्रधानाचार्य को सलामी दी और तालियों के द्वारा उनका स्वागत किया। बच्चों ने स्काउट प्रार्थना भी की। बच्चों ने कार्यक्रम के अंतर्गत बहुत सुंदर सुंदर टेंट लगाए। बच्चों को 25 ग्रुप में बांटा गया। जिन्होंने अलग-अलग प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और उसी के अनुसार वहां के व्यंजन प्रस्तुत किए। कुछ बच्चों ने किरण बेदी, कल्पना चावला, अहिल्याबाई होलकर, इंदिरा गांधी, साइना नेहवाल, तथा लाल बहादुर शास्त्री जैसे महापुरुषों को प्रेरणा स्रोत बनाया तथा उनके महान कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए प्रादेशिक आधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके पश्चात अनुशासन, सांस्कृतिक गतिविधियां, तंबू निर्माण, राज्य एवं सजावट तथा शारीरिक गतिविधियां के आधार पर बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए। स्काउट विंग कैप्टन एंड गाइड कैप्टन को भी पुरस्कृत किया गया। जिन्होंने स्काउट एंड गाइड के बीच अनुशासन बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान किया।