ब्रेकिंग न्यूज़
हसनपुर कटौली में पुलिस चौकी का स्थान किया गया चयन तथा लेखपाल द्वारा की गई पैमाइश
तहसील रिपोर्टर
तहसील रिपोर्टर
धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत लखीमपुर खीरी के थाना ईसानगर के अंतर्गत आने ग्राम सभा कटौली जो हल्का नंबर 4 में आते हैं स्थान पर अर्थात हसनपुर कटौली में पुलिस रिपोर्टिंग चौकी की जगह सुनिश्चित करने के लिए लेखपाल द्वारा दाताराम तथा नव युक्त थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी तथा हल्का नंबर 4 के उपनिरीक्षक विद्यासागर शुक्ला जी मौजूद रहे जबकि जिस स्थान को लेखपाल द्वारा पैमाइश की गई है उसी स्थान अर्थात गाटा संख्या 597 को जिलाधिकारी के द्वारा सुनिश्चित कर दिया गया था थाना ईसानगर जो अब कोतवाली बन चुकी है वहां से लगभग 10 किलोमीटर हसनपुर कटौली दूर जबकि इससे पहले हसनपुर कटौली में केवल पुलिस सहायता केंद्र बना हुआ था कोतवाली से दूर होने के कारण आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था सभी बातों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने हसनपुर कटौली में बाजार में सरकारी अस्पताल था अब वहीं पर प्रांगण में पानी की टंकी लगी हुई है जबकि उत्तर साइड में एनम सेंटर प्रस्ताव केंद्र भी मौजूद है तथा दक्षिण में अर्थात रोड के किनारे उसी बंजर जमीन में लेखपाल द्वारा पुलिस चौकी की जगह सुनिश्चित की गई है इधर हल्का नंबर 4 वालों की काफी हद तक चौकी को मदद मिलेगी जिसका एरिया लगभग 15 से 16 किलोमीटर जरूर है इस चौकी से जनता को काफी सहायता मिलेगी