*विवाद में पिता पुत्र पर खौलता तेल डाला पिता की हालत गंभीर*
*जमुनहा संवाददाता*
होटल पर सामान लेने गए युवक से विवाद होने पर दूकानदार ने खौलता तेल डाल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही वहां खड़े उसके पुत्र पर भी छींटे पड़ने से घायल हो गया।
थाना मल्हीपुर के महीपत पुरवा निवासी विपिन कुमार वर्मा (40) पुत्र सिधराम बुधवार को सुबह बदला स्थित एक होटल पर सामान ले रहा था। वहीं पर किसी बात पर विवाद होने पर दुकानदार ने विपिन के ऊपर कढ़ाई का खौलता तेल डाल दिया। जिससे विपिन गंभीर रूप से झुलस गया। साथ ही करीब खड़े उसके पुत्र शिवम वर्मा (18) पर भी तेल का छींटा पड़ने से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां विपिन की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भिन्गा रेफ़र कर दिया।