अनियंत्रित हाइवा मकान में घुसी, एक कि मौत एक घायल।

अनियंत्रित हाइवा मकान में घुसी, एक कि मौत एक घायल।

घटना स्थल पर करमा पुलिस पहुंच कर मृतक को कब्जे में लिया, घायल को भेजा अस्पताल।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्।

करमा थाना क्षेत्र के खैराही ऐलाही चट्टी मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर आज सुबह 10 बजे मिर्जापुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ऐलाही -खैराही मुख्य मार्ग के किनारे बसे हरिजन बस्ती में घुस गया जिसमें एक कि मौत घटना स्थल पर ही हो गई, एक महिला गम्भीर घायल होने की बात बताई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मिर्जापुर की तरफ से रावर्ट्सगंज जा रही तेज रफ्तार हाइवा ऐलाही, खैराही निवासी सियाराम यादव के घर के पास लगे हैंड पम्प के पास खड़े मृतक मोनू(18)वर्ष पुत्र रमेश निवासी ऐलाही को ठोकर मारते हुए सियाराम का बाउन्ड्री वाल तोड़ते हुए बरामदे में घुस गई।जिसमें मृतक वाइक सहित फस जाने से घटना स्थल पर मौत हो गई, वही दूसरी तरफ पानी लेने आयी चमेली पत्नी दुर्गा प्रसाद बुरी तरह घायल हो गई।ग्राम प्रधान अनिल कुमार यादव ने करमा पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही करमा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर मर्चरी हाउस रावर्ट्सगंज भेजा और घायल महिला को एम्बुलेंस से जिलाअस्पताल भेजा।स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक रमेश भारती पटरी पर बाइक खड़ा कर बात कर रहा था।ठोकर इतनी तेज थी कि वाइक सहित हाइवा में फस गया , जेसेबी की मदद से पुलिस ने मृतक को बाहर निकाला।हाइवा चालक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के अनुसार कागजी करवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment